झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

14 साल से टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहा माही का 'जबरा फैन', धोनी उठाते हैं रामबाबू का 'खर्च' - भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 'रांची के राजकुमार' महेंद्र सिंह धोनी का एक ऐसा दीवाना है जिसकी दीवानगी के धोनी भी कायल हैं और एमएस धोनी उसका खास ख्याल भी रखते हैं. अपने जबरा फैन के लिए महेंद्र सिंह धोनी ही हर मैच का टिकट बुक करवाते हैं और उसके आने का खर्च भी उठाते हैं.

रामबाबू, धोनी का फैन

By

Published : Oct 22, 2019, 9:38 AM IST

रांची: क्रिकेट के दीवानों की दुनियाभर में कोई कमी नहीं है, ये क्रिकेट फैंस अलग-अलग तरीके से अपनी खुशियां जाहिर करते हैं. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 'रांची के राजकुमार' महेंद्र सिंह धोनी का एक ऐसा दीवाना है जिसकी दीवानगी के धोनी भी कायल हैं और एमएस धोनी उसका खास ख्याल भी रखते हैं. अपने जबरा फैन के लिए महेंद्र सिंह धोनी ही हर मैच का टिकट बुक करवाते हैं और उसके आने का खर्च भी उठाते हैं.

रामबाबू से बातचीत करते संवाददाता

14 साल से हैं माही के फैन
इस शख्स का नाम है रामबाबू जो चंडीगढ़ के रहनेवाले हैं. रामबाबू जेएससीए में आयोजित टेस्ट मैच के दौरान रामबाबू रांची में है. धोनी ही उनका पूरा खर्चा वहन कर रहे हैं. हमारी टीम ने रामबाबू के साथ खास बातचीत की है. रामबाबू को धोनी की दीवानगी का नशा करीब 14 साल पहले उनके हेयर स्टाइल को देखकर चढ़ा था. रामबाबू अपने दोस्तों से उधार मांग कर धोनी की एक झलक पाने के लिए देश में कहीं भी पहुंच जाते थे.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का झारखंड दौरा, जामताड़ा में जन आक्रोश रैली में करेंगे शिरकत

2011 में बदली रामबाबू की किस्मत
धोनी से मिलने की चाह रखने वाले रामबाबू की किस्मत 2011 में बदल गई. जब माही हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में टीम इंडिया का मैच खेल रहे थे. कड़ाके की ठंड थी राम तिरंगा उठाकर टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा रहे थे. जैसे ही इनिंग खत्म हुई, धोनी ड्रेसिंग रूम की ओर निकले, तभी उनकी नजर रामबाबू पर पड़ी उन्होंने बुलाया और कहा कि टीशर्ट पहन लो वरना ठंड लग जाएगी. इसके बाद तो धोनी भी राम के मुरीद हो गए.

टैक्सी चालक है रामबाबू
पेशे से टैक्सी चालक रामबाबू घर चलाने के बाद कुछ पैसा बचा कर रखते थे और उसी पैसे से वह धोनी का मैच देखने स्टेडियम पहुंच जाते थे. आखिरकार धोनी ने उसके पूरे खर्च की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली और आज धोनी के खर्च पर ही रामबाबू देश-विदेश में होनेवाले मैचों को देखने पहुंचते हैं. हाथों में तिरंगा लिए धोनी के टैटू अपने हाथ में लगाए, सीने में धोनी लिखकर यह दीवाना रांची के जेसीए स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों का हौसला बढ़ाते नजर आए. हमारी टीम के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वे बांग्लादेश और श्रीलंका में भी मैच देख चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details