रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट स्टार रांची के राजकुमार कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने स्कूल स्थित बने मतदान केंद्र में अपने माता पिता और पत्नी के साथ पहुंच कर अपने मत का प्रयोग किया. रांची के श्यामली कॉलोनी में स्थित स्कूल जवाहर विद्या मंदिर में बने मतदान केंद्र में धोनी अपने पिता पान सिंह, मां देवकी देवी और पत्नी साक्षी के साथ खुद कार चलाकर पहुंचे, जहां सभी ने अपने मत का प्रयोग किया. धोनी का पूरा परिवार हटिया विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं.
धोनी ने फैंस के साथ खिंचवाई तस्वीर
धोनी के आने की सूचना मिलते ही मतदान केंद्र पर भीड़ जमा हो गई थी. खासकर बच्चों में धोनी को लेकर काफी क्रेज देखा गया. कई परिजन वोट देने के लिए अपने बच्चों के साथ लेकर आए थे. मतदान केंद्र के अंदर धोनी ने उनके साथ तस्वीरें भी ली और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए.