रांची: लॉकडाउन के कारण महेंद्र सिंह धोनी अपने घर पर हैं. परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी लगातार फैंस के लिए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं. इस बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें माही, साक्षी सिंह धोनी और उनकी बेटी जीवा सुबह-सुबह अपने फार्म हाउस के गार्डन में मस्ती करते दिख रहे हैं साथ में उनका पालतू डॉग सैम भी है.
गार्डन में बार-बार सैम की ओर जीवा और साक्षी गेंद फेंक रही हैं और सैम गेंद को मुंह से उठाकर उन तक पंहुचा रहा है. वीडियो में माही गार्डन में बैठे हुए नजर आते हैं. पीले रंग के टीशर्ट और हल्के भूरे रंग के ढीले-ढाले पेंट पर बढ़े हुए दाढ़ी के साथ धोनी अपने ही धुन में दिखे.