रांची: प्रदेश के लातेहार जिले में नक्सली हमले के बाद चुनाव आयोग ने मणिपुर के पूर्व डीजीपी मृणाल कांति दास को स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया है. 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे दास प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैनात किए गए हैं.
नक्सली हमले के बाद EC का बड़ा फैसला, पूर्व DGP एमके दास को बनाया विशेष पुलिस पर्यवेक्षक - झारखंड महासमर
लातेहार जिले में नक्सली हमले के बाद चुनाव आयोग ने मणिपुर के पूर्व डीजीपी मृणाल कांति दास को स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इलेक्शन कमीशन ने वामपंथ उग्रवाद की वजह से कानून व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया है.
![नक्सली हमले के बाद EC का बड़ा फैसला, पूर्व DGP एमके दास को बनाया विशेष पुलिस पर्यवेक्षक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5152520-thumbnail-3x2-ranchi.jpg)
पूर्व डीजीपी मृणाल कांति दास
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इलेक्शन कमीशन ने वामपंथ उग्रवाद की वजह से कानून व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया है. दास शनिवार को रांची आएंगे और अपनी इस जिम्मेदारी के तहत सिक्योरिटी फोर्स और और उससे जुड़े मामलों को देखेंगे. 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान वह त्रिपुरा और मिजोरम में स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में तैनात रहे थे.
Last Updated : Nov 23, 2019, 1:44 PM IST