रांची: जिले के धुर्वा की रहने वाली मृदुला कुमारी को इसरो जाकर जीएसएलवी एफ 10 सैटेलाइट की लॉचिंग देखने का मौका मिलेगा. इस सैटेलाइट की लॉचिंग 5 मार्च को शाम 6.18 बजे रखी गई है. इससे पहले 10 दिसंबर को उन्हें मार्च में होने वाली लॉचिंग की जानकारी ईमेल के जरिये दी गई थी. गौरतलब है कि इससे पहले भी मृदुला पीएम के साथ चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग देख चुकी है.
पीएम के साथ देख चुकी है चंद्रयान-2 की लैंडिग
जानकारी के अनुसार जितने बच्चे चंद्रयान की लैंडिंग देखने गए थे, उन्हें फिर से इस लांच को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसरो जाने वाले छात्रों को अपने एक अभिभावक के साथ चेन्नई से रांची तक का एसी-2 टायर का किराया भी दिया जाएगा. इसके साथ ही उनकी रहने और खाने पीने की व्यवस्था इसरो में ही की जाएगी. इससे पहले मृदुला को इसरो जाकर प्रधानमंत्री के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिग देखने का मौका मिला चुका है.
मृदुला को सेटेलाइट लॉन्चिंग देखने के लिए किया आमंत्रित