झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

किसानों को धान का पूरा मूल्य नहीं दे सकते तो केंद्र सरकार को कोसने का नहीं है अधिकार: सांसद संजय सेठ - धान खरीद पर सांसद संजय सेठ का बयान

रांची सांसद संजय सेठ ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है और बिचौलियागिरी को बढ़ावा और संरक्षण दे रही है.

MP Sanjay Seth
सांसद संजय सेठ

By

Published : Dec 21, 2020, 7:58 PM IST

रांची: सांसद संजय सेठ ने किसानों से धान खरीद के मामले में राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने सोमवार को सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है और बिचौलियागिरी को बढ़ावा और संरक्षण दे रही है. राज्य सरकार की व्यवस्था से किसानों का विश्वास टूट चुका है. इसलिए किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें:जनवरी में शुरू हो सकता है कोरोना से बचाव का टीकाकरण : डॉ. हर्षवर्धन

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को चाहिए कि बात-बात पर केंद्र सरकार को कोसने और किसान और कृषि जैसे मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेबुनियाद आरोप लगाने के बजाय अपने राज्य की व्यवस्था पर ध्यान दें. राज्य के किसान जिस तरह बिचौलियों की जद में घिरे पड़े हैं. ऐसा लग रहा है जैसे राज्य सरकार बिचौलियों को बढ़ावा दे रही है. बिचौलियों को खुला संरक्षण राज्य सरकार का है. वरना जब केंद्र सरकार ने धान की एमएसपी तय कर दी है तो फिर महज 12 सौ और 13 सौ रुपए क्विंटल धान बेचने और खरीदने की क्या मजबूरी हो सकती है. राज्य सरकार इस पर अविलंब कड़ा कदम उठाए और ऐसे बिचौलियों पर कठोर कार्रवाई करें.

उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री खुद हर बात में केंद्र सरकार का रोना रोते हैं. केंद्र सरकार को राज्य की जनता के बीच बदनाम करने का काम करते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. ऐसे कदम जो किसानों के लिए दूरगामी लाभ देने वाले हैं. झारखंड की सरकार अपनी राजनीति के लिए उसे अपने राज्य में लागू नहीं करना चाहती और केंद्र सरकार को बदनाम करना चाहती है. झारखंड की ठगबंधन वाली सरकार को यह मालूम है कि केंद्र की योजनाएं किसानों के हित में लागू की गई तो किसान खुशहाल होंगे, लेकिन किसानों की खुशहाली से, राज्य में रोजगार से, भ्रष्टाचार रोकने से, अपराध रोकने से इनका कोई सरोकार नहीं है.

इनका सरोकार सिर्फ और सिर्फ गंदी और घिनौनी राजनीति करने से है. केंद्र सरकार को बदनाम करने से है. उन्होंने राज्य सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि इनके मंत्री केंद्र को कोसना बंद करें और अगर हिम्मत है तो किसानों को उनके धानों का पूरा मूल्य दिलवाएं, बिचौलियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करें और ससमय किसानों से धान की खरीदारी करें. अगर इतना नहीं कर सकते तो झारखंड सरकार के मंत्रियों को केंद्र सरकार को कोसने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें राज्य की जनता ने जनादेश दिया है. वह राज्य के लिए काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details