नई दिल्ली: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा है कि झारखंड में सभी स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे क्योंकि झारखंड में अभी तक कोरोना वायरस से कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है. वहीं, झारखंड की राजधानी रांची से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सेठ ने शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो और राज्य सरकार पर पलटवार किया है.
संजय सेठ ने कहा कि क्या राज्य सरकार इंतजार करती रहेगी कि किसी को कोरोना वायरस हो तब स्कूल-कॉलेज बंद किए जाएंगे. यह किस तरह की बयानबाजी है. उन्होंने कहा कि वो राज्य सरकार से मांग करते हैं कि 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों को बंद किया जाए. मैं मांग करता हूं कि राज्य सरकार बड़े स्तर पर जगह-जगह मास्क का वितरण करें. राज्य सरकार किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें.