झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

किसानों के लिए राम मंदिर की तरह है कृषि कानून: सांसद संजय सेठ

सांसद संजय सेठ ने बुधवार को कृषि कानून पर जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि इस कानून के माध्यम से किसानों को बड़ा बाजार उपलब्ध कराया गया है, जिससे किसान समृद्ध होंगे. इसके साथ ही किसानों को कहीं भी फसल बेचने पर किसी प्रकार का कर नहीं देना होगा. ई-ट्रेडिंग के माध्यम से भी वह सीधे खरीदारों से जुड़ सकेंगे.

agricultural-law-in-ranchi
सांसद संजय सेठ

By

Published : Sep 30, 2020, 1:32 PM IST

रांची: बीजेपी सांसद संजय सेठ ने बुधवार को वेबीनार के माध्यम से कृषि कानून की जानकारियों को साझा किया. इस दौरान महानगर भाजपा कार्यालय में महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता समेत पदाधिकारी उपस्थित रहे. सांसद संजय सेठ ने कहा कि आजादी के बाद किसानों के हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विधेयक पारित किया गया है. इससे देश के करोड़ों किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह विधेयक किसानों के लिए राम मंदिर की तरह है.

देखिए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि जो लोग राम मंदिर, धारा-370 और संवैधानिक संस्थानों पर विश्वास नहीं करते, वहीं लोग हिंसा के माध्यम से देश में कृषि कानून के खिलाफ उपद्रव करना चाहते हैं. क्योंकि इस कानून की वजह से किसानों की उपज में दलाली प्रथा खत्म हो रही है. उन्होंने कहा कि इस कानून के माध्यम से कृषकों को देश भर में कहीं भी अपनी उपज को बेचने की छूट दी गई है, जिसकी वजह से दलालों के पेट में दर्द शुरू हो गया और वह विरोध कर रहे हैं.

इस कानून के माध्यम से किसानों को बड़ा बाजार उपलब्ध कराया गया है, जिससे किसान समृद्ध होंगे. इसके साथ ही किसानों को कहीं भी फसल बेचने पर किसी प्रकार का कर नहीं देना होगा. ई-ट्रेडिंग के माध्यम से भी वह सीधे खरीदारों से जुड़ सकेंगे. किसानों के विवाद का निपटारा 30 दिनों के अंदर स्थानीय स्तर पर किया जाएगा. इसके साथ ही फसल कटने के 3 दिन के अंदर पूरा पैसा जो एग्रीमेंट में होगा, वह देना जरूरी होगा. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन मार्केट की अवधारणा को इससे बढ़ावा मिलेगा. किसानों के लिए यह कानून राम मंदिर की तरह है. उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले सिर्फ राजनीतिक हित के लिए विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:आशा, फुलो झानो आशीर्वाद अभियान और पलाश ब्रांड से बदलेगी गांवों की तकदीर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

वहीं, रांची महानगर भाजपा के अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि सांसद संजय सेठ के द्वारा विस्तार से कृषि कानून को लेकर जानकारी दी गई है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता जिले के 17 मंडलों में घर-घर जाकर इससे जुड़े लोगों को इस विधेयक के लाभ की जानकारी देंगे और लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर से सड़क मार्ग से रांची पहुंचेंगे. इस दौरान महानगर भाजपा के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details