रांची: हजारीबाग मॉब लिंचिंग की गूंज 10 फरवरी को लोकसभा में भी सुनाई दी. सांसद संजय सेठ ने रूपेश पांडेय हत्याकांड को लोकसभा में उठाया और सीबीआई जांच की मांग की. सांसद ने इस मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है और सभी लोग दहशत में हैं.
ये भी पढे़ं- हजारीबाग में शव के साथ सड़क पर उतरे आक्रोशित ग्रामीण, मॉब लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग
हजारीबाग में मॉब लिंचिंग:देश की संसद में बोलते हुए संजय सेठ ने झारखंड में बढ़ती मॉबलिंचिंग की घटना पर चिंता जताया और बताया कि हजारीबाग में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन में शामिल किशोर रूपेश पांडे की हत्या जुलूस से खींच कर की गई और सरकार कानूनी कार्रवाई के बजाय कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करवा दी. संजय सेठ ने लोकसभा में कहा कि दिन प्रतिदिन झारखंड की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. अन्य जिलों में भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो चुकी है. राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं और लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है.