झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खेत में माननीयः सांसद ने चलाया हल, महिलाओं के साथ की धान रोपनी

माननीय आज कुछ अगर रंग और ढंग में नजर आए. उनके हाथों में हल था, किसानों के साथ उन्होंने खेत जोत दिया, ग्रामीण महिलाओं के साथ धान की रोपनी की. रांची के सांसद संजय सेठ (Ranchi MP Sanjay Seth) रविवार को कुछ इस तरह और अलग अंदाज में नजर आए.

MP Sanjay Seth plowed field in Ranchi
संजय सेठ

By

Published : Jul 4, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 5:36 PM IST

रांचीः जनप्रतिनिधि यानी जनता के प्रतिनिधि, जो हमेशा जनता के बीच अपना वक्त बीताना चाहते हैं. अपने क्षेत्र में हमेशा दौरा करते रहना या फिर लोगों के बीच बैठकें करना इनकी दिनचर्या में शुमार होता है. लोगों के बीच जाने के लिए जनप्रतिनिधि कभी-कभी जनता के काम में भी सहभागी बन जाते हैं, उनके साथ काम करने लगते हैं. कुछ ऐसे ही रूप में नजर आए रांची के सांसद संजय सेठ (Ranchi MP Sanjay Seth).

इसे भी पढ़ें- सांसद संजय सेठ किसानों के साथ धान रोपते आए नजर, ट्रैक्टर से की खेत की भी जुताई

रांची के बेड़ो इलाके में एक गांव में सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth)रविवार को बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए. आज वो सांसद वाला परिधान नहीं था, ना चमकदार कुर्ता उनके तन की शोभा बढ़ा रहा था और ना ही वो फोर्स से घिरे थे, मिट्टी में सने उनका रूप आज बिल्कुल अलग नजर आ रहा था.

देखें पूरा वीडियो

माथे पर गमछा, शरीर पर बनियान और लुंगी पहनकर वो खेत में उतर गए. ग्रामीणों के साथ वो भी मिट्टी से सराबोर दिखे. सांसद संजय सेठ हल लेकर खेत में बैलों को हांकते नजर आए. इतना ही नहीं, खेत की जुताई (plowing the field) के बाद वो ग्रामीण महिलाओं के साथ धान रोपते नजर आए, छोटा-छोटा गुच्छा लेकर धान रोपनी में महिलाओं के साथ भागीदारी दिखाई.

खेत में हल चलाते सांसद संजय सेठ

रांची जिला के बुढ़मू प्रखंड के ओझा साड़म गांव स्थित खेत में सांसद संजय सेठ ने ग्रामीण महिलाओं और खेतिहर किसानों को उत्साह बढ़ाया. उन्होंने किसानों के साथ खेत में हल चलाया, साथ ही धान रोपनी कर रही ग्रामीण महिलाओं के साथ उन्होंने भी रोपनी की.

किसानों के साथ धान रोपनी करते सांसद

उन्होंने क्षेत्र के किसानों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, ये किसानों की ही मेहनत है जिनकी बदौलत कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी किसान काम में डटे रहे और हमें अनाज दिया. इसके अलावा विभिन्न योजना के तहत जरूरतमंदों के बीच मुफ्त अनाज (Free Ration) दिया जा रहा है वो भी किसानों की ही मेहनत का नतीजा है.

जानकारी देते सांसद संजय सेठ

इस दौरान सांसद संजय सेठ ने केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को कई योजनाओं से नवाजा, कोरोना काल (Corona Period) में उन्हें बल दिया और संभाला. इस मौके पर कांके के सांसद प्रतिनिधि मनोज साहू, ठाकुरगांव मंडल अध्यक्ष उत्पल सहदेव, सुरेश महतो, श्याम कुमार, राजेश कुशवाहा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे.

Last Updated : Jul 4, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details