रांची: राहे प्रखंड के दुलमी गांव में बीजेपी जिला ग्रामीण प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान सांसद संजय सेठ ने कहा कि कृषि कानून आने वाले दिनों में किसानों के लिए वरदान साबित होगा.
सांसद संजय सेठ ने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की. सांसद ने कृषि कानून को लेकर कहा कि कृषि की दशा सुधारने के लिए एनडीए सरकार ने यह कदम उठाया है. इस नए कानून की मदद से किसान बिचौलियों से बच सकेंगे. उनकी आर्थिक दशा में सुधार होगा. उनके उत्पाद न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी अच्छे दाम पर बिकेंगे.