झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नेत्रहीन बच्चों की हैप्पी दीपावली...सांसद संजय सेठ ने भी साथ मिलकर बांटी खुशियां - Ranchi News

रांची के बहु बाजार स्थित नेत्रहीन विद्यालय में करीब 250 नेत्रहीन बच्चे हैं. सभी बच्चे दीपावली को खास अंदाज में मनाते हैं. दीपावली के अवसर पर कई सामाजिक संगठनों के सदस्य और जनप्रतिनिधि भी उनके साथ खुशियां बांटने पहुंचते हैं. इस दीपावली भी सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा समेत कई सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने नेत्रहीन बच्चों के बीच मिठाई बांटी और उनसे बातचीत की.

ETV Bharat
नेत्रहीन बच्चों की हैप्पी दीपावली

By

Published : Nov 4, 2021, 7:40 PM IST

रांची: दीपावली के रोशनी से हर तरफ उजाला ही उजाला है. बच्चों का खास पसंदीदा यह पर्व खुशियों भरा होता है. जिसमें हर कोई शामिल होते हैं. ऐसे में हमारे बीच एक ऐसे भी लोग हैं जो भले ही दुनियां को अपनी नजरों से नहीं देख पा रहे हों. लेकिन दीपोत्सव का पर्व अनोखे ढंग से मना रहे हैं.



इसे भी पढ़ें: दिव्यांग संतोष ने अलग अंदाज में मनाई दीपावली, घर-घर जाकर दिव्यांग बच्चों को दी मिठाई

बचपन से ही नेत्रहीन बच्चे दीपावली को हर बार खास तरीके से मनाते हैं. इस बार भी अपने स्कूल कैंपस में बच्चों ने दीपावली के अवसर पर मिठाई बांटकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. दिव्यांग बच्चों के इस खुशी में रांची के सांसद संजय सेठ और मेयर आशा लकड़ा भी शामिल हुईं.

देखें पूरी खबर



दीया और मिठाई बांटकर हैप्पी दीपावली मनाते हैं नेत्रहीन बच्चे

बहु बाजार स्थित नेत्रहीन विद्यालय में करीब 250 नेत्रहीन बच्चे हैं. जो झारखंड के विभिन्न जिलों से हैं. दीपावली के अवसर पर कई बच्चे अपने घर जाते हैं, तो कई स्कूल हॉस्टल में रहकर दीपावली की खुशियां एक दूसरे के बीच बांटती हैंं. इस बार भी सुबह से ही दीपावली की तैयारी बच्चे करते रहे. इस दौरान कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने भी बच्चों के साथ दीपावली मनाई. बच्चे गीत संगीत का कार्यक्रम भी करते हैं. सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और शाम में दीया जलाकर जीवन के अंधियारे को मिटाने की कामना करते हैं. बचपन से ही अपनी आंखों की रोशनी खोने वाली एक बच्ची बताती हैं कि वह भले ही चकमक करते दीयों की रोशनी को नहीं सकती. लेकिन इतना जरूर पता है कि आज दीपावली है और उसे शाम में दीया जलाना है.

इसे भी पढ़ें:यहां बिजली के बगैर मनती है दीपावली! चार साल से अंधेरे में है गांव


सामाजिक संगठनों ने भी नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाई हैप्पी दीपावली

दीपावली के मौके पर नेत्रहीन बच्चों के साथ खुशियां मनाने सामाजिक संगठन के लोगों के साथ-साथ सांसद संजय सेठ और मेयर आशा लकड़ा भी पहुंची. इस दौरान बच्चों को सांसद संजय सेठ और मेयर आशा लकड़ा ने मिठाई खिलाकर उनके साथ बातचीत की. संजय सेठ और मेयर आशा लकड़ा ने इन बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे भले ही नहीं देख पा रहे हों. लेकिन इन्हें इतना पता है कि दीपावली में खुशियां बांटते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details