नई दिल्ली:धनबाद से बीजेपी के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन अपने क्षेत्र से जुड़ी की समस्याओं को उठाया. उन्होंने सेल के स्टील प्लांट और कोलियरियों में मौजूद समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके निराकरण की बात कही.
सांसद पीएन सिंह ने सेल के कर्मचारियों के पे रिविजन की समस्याओं को दूर करने की बात कही. इसके साथ की कहा कि पिछले 2 सालों में सेल मुनाफे में चल रहा है उसके बावजूद उनका पे रिविजन का मामला अटका हुआ है. जिससे वहां के कर्मचारियों में निराशी की भावना है. उन्होंने आगे कहा कि वे सरकार और मंत्रालय से जल्द से जल्द मामले का निपटारा करने की बात कही.