रांची: राज्यसभा से पास होने के बाद जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को लोकसभा में चर्चा के लिए रखा गया. जिस पर सदन में चर्चा के दौरान सांसदों ने अपनी बातें रखी, इस दौरान गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दूबे ने इसका समर्थन करते हुए मोदी सरकार की सराहना की.
लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि यह समस्त देशवासियों के लिए गर्व की बात है. क्योंकि 70 साल से इस मसले का समाधान निकालने की कोशिश हुई लेकिन हमें मोदी सरकार में सफलता मिली.