रांचीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर रामोजी ग्रुप के चेयरमैन माननीय रामोजी राव की ओर से राष्ट्रपिता के सम्मान में उनके पसंदीदा भजन की अनूठे अंदाज में प्रस्तुति की गई. इस प्रस्तुति की चौतरफा सराहना की जा रही है. इल सिलसिले में झारखंड के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने भी बापू को समर्पित भजन की शानदार प्रस्तुति के लिए रामोजी राव को साधुवाद दिया.
सांसद महेश पोद्दार ने की रामोजी राव की सराहना, 'वैष्णव जन ते' की खूबसूरत प्रस्तुति के लिए दिया धन्यवाद
रांची में सांसद महेश पोद्दार ने गांधीजी की 150वीं जयंती के मौके पर ईटीवी भारत की बापू के प्रिय भजन 'वैष्णव जन ते' की खास प्रस्तुति की सराहना की है. उन्होंने खासकर रामोजी राव को इसके लिए धन्यवाद दिया है.
ये भी पढ़ें-कौशल विकास योजना के तहत प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, प्रशिक्षित युवाओं को मिला रोजगार
महेश पोद्दार ने कहा कि रामोजी राव ने पत्रकारिता जगत में सराहनीय योगदान दिया है. उन्होंने पत्रकारिता जगत में एक अलग लकीर खींची है. सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि वह रामोजी फिल्म सिटी गए हैं जो कि बेहद अद्भुत है. उन्होंने कहा कि बापू के पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन' की प्रस्तुति को उन्होंने भी सुना है जो दिल को छूने वाला है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि बापू की 150वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल में रामोजी राव के इस योगदान को जितना भी सराहा जाए वह कम है.