नई दिल्ली- पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं झारखंड से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने आम बजट 2022-23 पर कहा की यह बजट जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करेगा. यह आम बजट विकास को गति प्रदान करते हुए भारत को आर्थिक संपन्नता के स्वर्णिम दौर में ले जाएगा. बजट में निवेश को बढ़ोतरी दी गई है.
ये भी पढे़ं-Union Budget 2022: सांसद जयंत सिन्हा ने की तारीफ तो विधायक अंबा ने बताया मुंगेरीलाल का हसीन सपना
बजट से रोजगार में वृद्धि होगी:उन्होंने कहा कि कैपिटल एक्सपेंडिचर को 5.5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ किया गया है. इससे रोजगार व उत्पादन में वृद्धि होगी. देश में सस्टेनेबिलिटी और नेटजीरो के लक्ष्य हासिल करने हेतु प्रोत्साहन दिये गए हैं. यह बजट अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा. आम बजट 2022-23 कोरोना संकट में भी तेजी से बढ़ती भारत की अर्थव्यवस्था का सशक्त उदाहरण है. बजट को बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ किया गया है.
सांसद जयंत सिन्हा के साथ संवाददाता शशांक की खास बातचीत आत्मनिर्भर भारत का बजट:जयंत सिन्हा ने आम बजट को आत्मनिर्भर भारत का बजट बताते हुए कहा कि यह युवाओं, किसानों और महिलाओं समेत हर वर्ग को मजबूत बनाएगा. यह दूरदर्शी बजट आने वाले सालों में न्यू इंडिया के निर्माण का विस्तार करेगा. महंगाई और बेरोजगारी पर उन्होंने कहा कि बजट में दोनों पर काम किया गया है. निवेश को प्राथमिकता दी गई है तो रोजगार का सृजन होगा. प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव के लिए भी दो लाख करोड़ दिया गया है. इससे 60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. नीतियों में बदलाव नहीं होने के चलते महंगाई को कोई प्रोत्साहन नहीं मिला तो महंगाई भी काबू में रहने वाली है.
बजट से झारखंड को फायदा:जयंत सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय मार्गों, रेलवे के विस्तार के लिए बजट में काफी पैसा दिया गया इससे झारखंड को फायदा पहुंचेगा. मेरे संसदीय क्षेत्र हजारीबाग में रांची से बड़काखाना की जो रेलवे लाइन है वह हजारीबाग को मिल रही है. हजारीबाग में नेशनल हाईवे के काम चल रहे हैं. हजारीबाग से गिरिडीह तक एनएच, रिंग रोड बन रहा है, डीप बोरिंग, सोलर जल मीनार बनाकर घर-घर में हम लोगों को हजारीबाग में पानी पहुंचा रहें हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल बजट पर सवाल उठा रहे हैं कि इसमें गरीब, मजदूर, युवाओं, मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है. मुझे लगता है वह लोग राजनीति करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे. जबकि जनता बजट को अच्छे से समझ रही है. उसको पता है कि बजट उसके हित के लिए है.