रांचीःझारखंड में गंभीर बीमारियों के इलाज की बेहतर सुविधा नहीं है. खासकर पत्रकार या उनके परिजन बीमार हो जाए, तो इलाज कराना मुश्किल हो जाता है. इस परेशानी को देखते हुए रविवार को रांची प्रेस क्लब और क्यूरेस्टा ग्लोबल और नारायणा हेल्थ के बीच एक समझौता पत्र यानी एमओयू पर पर हस्ताक्षर हुआ है. इस समझौते के अनुसार पत्रकार, उसकी पत्नी और 12 वर्ष तक के उम्र के दो बच्चों के ओपीडी के साथ साथ पैथोलोजिकल जांच और इंडोर भर्ती होने पर इलाज के खर्च में रियायत दी जाएगी.
झारखंड में पत्रकारों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा, रांची प्रेस क्लब और क्यूरेस्टा ग्लोबल के बीच हुआ समझौता - रांची न्यूज
रांची प्रेस क्लब और क्यूरेस्टा ग्लोबल के बीच एमओयू हस्ताक्षर किया गया है. इस एमओयू के अनुसार रांची प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों को गंभीर बीमारियों के इलाज में रियायत दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः रांची प्रेस क्लब में किया गया कार्यशाला का आयोजन, महिला इंटक संगठन का हुआ विस्तार
रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने क्यूरेस्टा ग्लोबल और नारायणा हेल्थ के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है. क्यूरेस्टा ग्लोबल की ओर से जर्नलिस्ट बैद्यनाथ महतो के नाम पर स्व बैद्यनाथ महतो क्यूरेस्टा प्रिविलेज कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराएंगे. इस कार्ड के माध्यम से रांची प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों को आपात स्थिति में अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस सेवा, इलाज और पैथोलोजिकल जांच पर 30 प्रतिशत की रियायती दी जाएगी. रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों को बेहतर मेडिकल सुविधा मिले. इसको लेकर यह एमओयू हस्ताक्षर किया गया है. इसके साथ ही यह एमओयू अपराधियों के शिकार हुए बैद्यनाथ महतो के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी.