झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेडियो खांची और यूनिसेफ के बीच हुआ एमओयू, कोविड-19 को लेकर प्रसारित होंगे जागरूकता कार्यक्रम - रेडियो खांची पर कोविड-19 को लेकर प्रसारित होंगे जागरूकता कार्यक्रम

रांची विश्वविद्यालय के रेडियो स्टेशन खांची के साथ मिलकर काम करेंगे. इसके तहत रेडियो खांची यूनिसेफ और सीआरए के बीच एक करार किया गया. इसके तहत रेडियो खांची, यूनिसेफ के लिए कोविड-19 संकट पर जागरूकता अधारित 10 कार्यक्रम तैयार करेंगे और इसे प्रसारित भी रांची विश्वविद्यालय के 90.4 एफएम में ही किया जाएगा.

MoU between Radio Khanchi and UNICEF in ranchi
रेडियो खांची और यूनिसेफ के बीच हुआ एमओयू

By

Published : Jun 15, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 9:19 PM IST

रांची: रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची अब यूनिसेफ के साथ मिलकर कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता का प्रचार-प्रसार करेगा. इसे लेकर 90.4 एफएम रेडियो स्टेशन खांची और यूनिसेफ के बीच एमओयू हो चुका है. रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. बता दें कि फिलहाल रेडियो खांची के जरिए रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का पठन-पाठन भी संचालित किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

कोविड-19 को लेकर प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. इसी के तहत यूनिसेफ द्वारा रांची विश्वविद्यालय का रेडियो स्टेशन खांची 90.4 एफएम के साथ मिलकर काम करेंगे. इसके तहत रेडियो खांची यूनिसेफ और सीआरए के बीच एक करार सोमवार को किया गया. करारनामा में रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने हस्ताक्षर किया है. इस एमओयू के तहत रेडियो खांची, यूनिसेफ के लिए कोविड-19 संकट पर जागरूकता अधारित 10 कार्यक्रम तैयार करेंगे और इसे प्रसारित भी रांची विश्वविद्यालय के 90.4 एफएम में ही किया जाएगा. इसके लिए रेडियो खांची को 50 हजार रुपये की राशि भी दी जा रही है. यह पहली बार है कि आरयू का कम्युनिटी रेडियो स्टेशन खांची कोई बाहरी कार्यक्रम करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें-CM का पड़ोसी बनना पूर्व आईएएस को पड़ा महंगा, हमेशा चर्चा में रहता है कांके रोड का यह बंगला


यूनिसेफ की तरफ से रेडियो खांची को थीम मुहैया कराया गया है. जागरूकता भरा संदेश के साथ-साथ इसमें प्रोग्राम सेट किया जाएगा और लोगों तक पहुंचाया जाएगा. इसमें बताया जाएगा कि किस तरह कोरोना वायरस फैलता है, इससे बचाव कैसे किया जाए, क्या करें क्या ना करें, मास्क का इस्तेमाल कैसे करना है, कैसे क्वालिटी का मास्क का उपयोग करने की जरूरत है, हाथ को सेनेटाइज किस तरीके से करें, सेनेटाइजर की क्वालिटी क्या होनी चाहिए. रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची के लिए यह उपलब्धि है, क्योंकि देश के विभिन्न रेडियो स्टेशनों के साथ यूनिसेफ ने करार किया है. जानकारी के मुताबिक देश के 400 रेडियो स्टेशन है जो इस काम को कर रहे हैं, अब रेडियो खांची भी जुड़ गया.

Last Updated : Jun 15, 2020, 9:19 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details