रांची: रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची अब यूनिसेफ के साथ मिलकर कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता का प्रचार-प्रसार करेगा. इसे लेकर 90.4 एफएम रेडियो स्टेशन खांची और यूनिसेफ के बीच एमओयू हो चुका है. रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. बता दें कि फिलहाल रेडियो खांची के जरिए रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का पठन-पाठन भी संचालित किया जा रहा है.
कोविड-19 को लेकर प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. इसी के तहत यूनिसेफ द्वारा रांची विश्वविद्यालय का रेडियो स्टेशन खांची 90.4 एफएम के साथ मिलकर काम करेंगे. इसके तहत रेडियो खांची यूनिसेफ और सीआरए के बीच एक करार सोमवार को किया गया. करारनामा में रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने हस्ताक्षर किया है. इस एमओयू के तहत रेडियो खांची, यूनिसेफ के लिए कोविड-19 संकट पर जागरूकता अधारित 10 कार्यक्रम तैयार करेंगे और इसे प्रसारित भी रांची विश्वविद्यालय के 90.4 एफएम में ही किया जाएगा. इसके लिए रेडियो खांची को 50 हजार रुपये की राशि भी दी जा रही है. यह पहली बार है कि आरयू का कम्युनिटी रेडियो स्टेशन खांची कोई बाहरी कार्यक्रम करने जा रहा है.