झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चोरी की बाइक के साथ 'बॉडीगार्ड' गिरफ्तार, 50 से अधिक मोटरसाइकिल कर चुका है गायब - रांची में बाइक चोरी

रांची में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के 8 बाइक बरामद किया है.

Motorcycle thief gang busted

By

Published : Nov 24, 2019, 4:39 PM IST

रांची: शहर के नामकुम थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपरधियो के पास से चोरी के 8 बाइक बरामद की गई है.

वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह रांची के अलग-अलग जगहों से बाइक उड़ाकर दूसरे जिलों में ले जाकर बेचता था. पुलिस ने जिन 4 बाइक चोरों को पकड़ा है उनमें प्रवीण दास उर्फ बॉडीगार्ड बेहद शातिर चोर है. उसने राजधानी रांची से ही लगभग 50 बाइक चोरी कर चुका है.

ऐसे पकड़े गए बाइक चोर

शनिवार की देर रात पुलिस नामकुम इलाके में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान टाटा रोड की ओर से एक बाइक पर तीन युवक तेज गति से रांची के तरफ जा रहे थे. चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों के रोकने पर वे लोग रुके नहीं तो मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने तीनो को खदेड़कर दबोच लिया.

ये भी पढ़ें - सालखन मुर्मू का आदिवासी CM पर विवादित बयान, कहा- बताएं आदिवासियों के हित में एक काम

तीनों से पुलिस की पूछताछ के बाद ये खुलासा हुआ कि तीनों बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं और जिस बाइक से जा रहे थे वह भी नामकुम इलाके से ही चुराई हुई है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों के निशानदेही पर सदर इलाके से एक और बाइक चोर पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने रांची के अलग-अलग इलाकों से चोरी की बाइक बरामद की है.

शातिर चोर है प्रवीण उर्फ बॉडीगार्ड

रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने बताया कि पकड़े गए सदस्यों में से एक प्रवीण उर्फ बॉडीगार्ड बेहद शातिर चोर है. उसके खिलाफ झारखंड के विभिन्न जिलों में मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल भी जा चुका है. रांची के राहे ओपी के पुलिस ने एक बार उसे धर दबोचा था. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर हाजत से फरार हो गया था.

15 से 20 हजार में बेचते थे बाइक
रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ ने बताया कि यह चोर गिरोह सिर्फ बाइक की चोरी ही नहीं करता था. बल्कि चार पहिया वाहनों को भी अपना निशाना बनाता था. हालांकि अभी तक पूछताछ के आधार पर कोई भी चार पहिया वाहन बरामद नहीं किया गया है. अभी तक मात्र आठ चोरी की बाइक बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें - करिया मुंडा के बेटे ने थामा 'तीर धनुष', कहा- 'कमल' की विचारधारा शुरू से नापसंद

बरामद किये गये सारे बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर को वायरलेस के जरिए सभी थानों में भेजा गया है, ताकि जिन की बाइक चोरी हुई है उन्हें पता चल जाए कि उनकी बाइक बरामद कर ली गई है. और वह जरूरी कार्रवाई कर अपनी बाइक को अपने साथ ले जाएं. गिरफ्तार अपराधियों में प्रवीण दास उर्फ बॉडीगार्ड, बादल स्वांसी, मुकेश स्वांसी और संजय कुमार गुप्ता शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details