रांची: विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटर्स अपने वोट का इस्तेमाल करें, इसके लिए कई कार्यक्रमों के जरिए लोगों को अवेयर किया जा रहा है. इसी कड़ी में मोरहाबादी मैदान से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. जिसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे, स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला और नोडल पदाधिकारी प्रभात शंकर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
रांची: वोट के महत्व को समझाने के लिए निकाली गई मोटरसाइकिल रैली, लोगों को किया जागरूक - झारखंड महासमर
वोट परसेंटेज बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी के तहत शनिवार की सुबह मोरहाबादी मैदान से वोट के प्रति जागरूक करने के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली. जिसे रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने हरी झंडी दिखाकर मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया.
मोटरसाइकिल रैली
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: रामगढ़ और बड़कागांव सीट पर 9 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, समर्थकों ने किया शक्ति प्रदर्शन
ये रैली मोराबादी से कचहरी चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड, सुजाता चौक, सिरम टोली होते हुए मोराबादी मैदान पहुंची. इस दौरान लोगों को वोटिंग के प्रति अवेयर किया गया और लोगों को बताया गया कि विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में रांची में 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में वोट जरूर करें.