झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के बैंककर्मी की दो दिनों से नहीं हो रही थी मां-बहन से बात, घर पहुंचा तो मिली दोनों की लाश

पटना के दानापुर में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आये है. धारदार हथियार से गला रेता गया है. दोनों के हाथ बांधे हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है, मृतक का महिला का बेटा रांची के एक निजी बैंक में नौकरी करता है.

घर के बाहर लोगों की भीड़ और पुलिस

By

Published : Jul 27, 2019, 10:56 AM IST

रांची/पटना: राजधानी में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. ताजा मामला दानापुर के गाभतल इलाके का है जहां मां और बेटी की एक साथ गला रेतकर हत्या कर दी गई. दोनों का शव गाभतल स्थित उनके घर से बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई.

देखें पूरी खबर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रांची स्थित एक निजी बैंक में काम करने वाला युवक ऋषि अपनी मां सीमा देवी और बहन तिलोत्तमा देवी से पिछले दो दिनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन बात नहीं हो पा रही थी. बाद में जब वो आज रांची से दानापुर पहुंचा तो घर में ताला लटका हुआ पाया.

मां-बेटी की गला रेतकर हत्या
ताला लटका देख ऋषि को शक हुआ. जब ताला तोड़कर वो घर के अंदर गया तो देखा कि नीचे के कमरे में बहन की लाश पड़ी थी और ऊपर के कमरे में मां की लाश पड़ी थी. मां और बहन का शव देख ऋषि के होश उड़ गए. उसने तत्काल पुलिस को इस बात की सूचना दी.

जांच में जुटी पुलिस
इधर मौके पर पहुंची पटना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक तिलोत्तमा का हांथ बांधा हुआ था और उसका गला किसी तेज हथियार से रेता हुआ था. उसकी मां सीमा देवी का भी धारदार हथियार से गला रेत गया था. फिलहाल एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details