रांची/पटना: राजधानी में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. ताजा मामला दानापुर के गाभतल इलाके का है जहां मां और बेटी की एक साथ गला रेतकर हत्या कर दी गई. दोनों का शव गाभतल स्थित उनके घर से बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रांची स्थित एक निजी बैंक में काम करने वाला युवक ऋषि अपनी मां सीमा देवी और बहन तिलोत्तमा देवी से पिछले दो दिनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन बात नहीं हो पा रही थी. बाद में जब वो आज रांची से दानापुर पहुंचा तो घर में ताला लटका हुआ पाया.