रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है, तो दूसरी ओर टीकाकरण की रफ्तार कम हो गयी है. इन दिनों औसतन 15 से 18 हजार लोगों को ही कोरोना का टीका प्रतिदिन दिया जा रहा है. केंद्र से राज्य को मिले कोरोना वैक्सीन के बफर स्टॉक में से 34 लाख 76 हजार के करीब वैसे वैक्सीन हैं जो अगले 06 महीने यानी दिसम्बर 2022 तक एक्सपायर होने वाले हैं.
झारखंड में दिसंबर तक बर्बाद हो सकता है 34.76 लाख कोरोना वैक्सीन डोज, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट - Jharkhand news
झारखंड में अगले 6 महीने में करीब 34.76 लाख डोज बर्बाद हो सकते हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने के लिए कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर जोर देना शुरू कर दिया है.
34 lakh corona vaccine doses may be wasted in Jharkhand
ये भी पढ़ें:Jharkhand corona updates: झारखंड में कोरोना के मामलों में इजाफा, मंगलवार को मिले 18 नए संक्रमित
किस महीने में कितना डोज कोरोना वैक्सीन होने वाला है एक्सपायर
अब क्या करेगा स्वास्थ्य महकमा:वर्तमान समय में कम हो रहे कोरोना टीकाकरण और बड़ी संख्या में वैक्सीन के एक्सपायर हो जाने के खतरे को स्वास्थ्य महकमे ने गंभीरता से लिया है. यही वजह है कि अब हर घर दस्तक अभियान-2.0 शुरू करने की योजना बनाई जा रही है ताकि अगले छह महीने में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कम से कम डेढ़ से दोगुनी की जा सके.
राज्य में 50 लाख से ज्यादा लोगों ने नहीं लिया है वैक्सीन का दूसरा डोज:राज्य में एक ओर जहां बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन के एक्सपायर हो जाने का खतरा है, वहीं राज्य में एक बड़ी आबादी (50 लाख से अधिक) ऐसे लोग हैं जिन्होंने कोरोना से बचाव का दूसरा डोज नहीं लिया है. यानी कोरोना के खिलाफ उनका सुरक्षा कवच काफी कमजोर है, अब स्वास्थ्य विभाग इन 50 लाख से अधिक लोगों को टारगेट कर टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दे रहा है, ताकि टीकाकरण भी बढ़े और वैक्सीन भी एक्सपायर न हो.
Last Updated : Jun 15, 2022, 11:00 PM IST