रांची:झारखंड के सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री खरीदने के लिए सरकार अग्रसर है. सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर ठीक करने और खेल को बढ़ावा देने के लिए झारखंड और केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इसके तहत खेल सामग्री खरीदने के लिए प्राथमिक और मध्य विद्यालय को प्रति विद्यालय 5000 और उच्च विद्यालय को 7000 रुपये दी गई है. कुल 18 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि खेल सामग्री की खरीदारी के लिए स्वीकृति की गई है और 10 दिनों में खेल सामग्री खरीदने का निर्देश जारी किया गया है.
भारत सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 में समग्र शिक्षा के तहत स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन में 18.20 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. इसे राज्य के 35442 सरकारी विद्यालयों जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक जैसे स्कूलों में खेल सामग्री खरीदने के लिए स्थानांतरित की जा रही है. राशि भेजने के साथ ही परियोजना निदेशक में कई निर्देश दिए हैं. झारखंड राज्य परियोजना परिषद की ओर से भारत सरकार द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के आधार पर खेल सामग्री खरीदने के लिए प्राथमिक और मध्य विद्यालय को 5000 हजार प्रति विद्यालय की दर से दिया जाना है. वहीं, उच्चतर विद्यालय को 7000 हजार रुपये प्रति विद्यालय की दर से राशि दिया गया है.
झारखंड के सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री खरीदने के लिए दिए जाएंगे 18.20 करोड़, 10 दिनों में सामग्री खरीदने का निर्देश - झारखंड समाचार
झारखंड के सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री खरीदने के लिए सरकार अग्रसर है. सरकारी स्कूलों में बेहतर खेल सुविधाओं के लिए सरकार 18 करोड़ 20 लाख रुपये की खेल सामग्री खरीदेगी. इसके तहत झारखंड के प्राथमिक और मध्यविद्यालयों को 5000 और उच्च विद्यालयों को 7000 रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:खेल विभाग का फरमान: सिल्ली और रांची में करेंगे 16-16 खिलाड़ी प्रैक्टिस, हॉस्टल करना होगा खाली
जिस विद्यालय में शारीरिक शिक्षक नहीं हैं. वहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक खेल और शारीरिक शिक्षा में रुचि रखने वाले शिक्षक को नोडल शिक्षक के रूप में नियुक्त करेंगे. उनकी निगरानी और जवाबदेही इस पूरे योजना में रहेगी. इसे लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक किरण कुमार पासी ने एक आदेश भी जारी किया है. उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखकर इस ओर जल्द से जल्द ध्यान देने की बात कही है.