रांची: महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य में महिला आयोग (Jharkhand State Commission for Women) का गठन किया गया था, लेकिन महिलाओं की मदद करने के लिए महिला आयोग उनका साथ नहीं दे पा रहा है, क्योंकि राज्य में नई सरकार गठन के लगभग 2 साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक राज्य के महिला आयोग में अध्यक्ष का चयन नहीं हो पाया है.
इसे भी पढे़ं: झारखंडः कब होगी राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति, एक सदस्य के भरोसे चल रहा कार्य
साल 2020 के जून में झारखंड राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कल्यानी सरन का कार्यकाल समाप्त हो गया. उसके बाद से अध्यक्ष पद पर किसी का चयन नहीं हो पाया है. जिसके कारण अभी तक महिलाओं से जुड़ी राज्य में लगभग चार हजार केस पेंडिंग पड़े हैं. आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्पीड पोस्ट के माध्यम से 5 से 6 महिलाओं के साथ हिंसा और उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने से जुड़े मामले प्रतिदिन पहुंच रहे हैं, लेकिन मामले का समाधान करने वाला कोई नहीं है.
4 हजार से अधिक मामले लंबित
आंकड़े के अनुसार पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष कल्याणी सरन के कार्यकाल में कुल 4595 मामले दर्ज किए गए थे. जिसमें 2421 मामले का निष्पादन किया गया. वहीं 2374 मामले लंबित रह गए. उसके बाद धीरे-धीरे मामले बढ़ते गए और वर्तमान में लगभग चार हजार मामले लंबित पड़े हुए हैं. महिला आयोग के अध्यक्ष के चयन को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जब समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी से बात की तो उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द महिला आयोग के अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, ताकि आयोग का कार्यालय सुचारू रूप से चल सके और महिलाओं को न्याय मिल सके.