रांचीःकोरोना संक्रमण से जुझ रहे लोगों की मदद के लिए पुलिसकर्मी लगातार आगे आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण होने के बाद ठीक होकर काम पर लौट चुके 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रांची में अब तक प्लाज्मा दान किया है.
400 पुलिसकर्मी कर सकते प्लाज्मा दान
रांची में वर्तमान में तकरीबन 400 से अधिक पुलिसकर्मी हैं, जो प्लाज्मा दान दे सकते हैं. वहीं राज्यभर में जिलों के एसपी की ओर से ठीक हुए पुलिसकर्मियों को भी प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वर्तमान में 3800 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि रांची और कुछ जिलों को छोड़ अधिकांश जिलों में प्लाज्मा दान के लिए किट की उपलब्धता नहीं है. ऐसे में कई जिलों में पुलिसकर्मी प्लाज्मा दान नहीं कर पा रहे हैं.