रांची: भारत सरकार के निर्देश पर राज्य में 4 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन चलाया गया था. जिसके तहत सहिया, नर्स, टेक्नीशियन, क्लर्क समेत राज्य के डॉक्टरों की स्क्रीनिंग की गई थी. जिसमें यह पाया गया कि कई स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्सक ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी बीमारी से ग्रसित हैं.
फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन के अंतर्गत राज्य के 14 जिलों में स्वास्थ्यकर्मियों की स्वास्थ्य जांच कराई गई. जिसमें 16,941 स्वास्थ्य कर्मचारी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं. वहीं, बीमारी की जानकारी मिलते ही लगभग सात हजार कर्मचारियों ने अपना इलाज करावाना भी शुरू कर दिया है. यह अभियान उपस्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक चलाया गया था. जिसमें राज्य सरकार के सभी स्वास्थ्यकर्मियों के स्वास्थ्य की पूरी जांच कराई गई थी.
चिंताजनक: राज्य में 10% से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी बीमार, फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन में हुआ खुलासा - health workers ill in ranchi
भारत सरकार के निर्देश पर राज्य भर में फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन चलाए गए हैं. जिसके तहत यह पाया गया है कि राज्य में लगभग 10 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मी किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित है.
बीमार स्वास्थ्य कर्मचारी
ये भी पढ़े-धरातल पर नहीं उतर सकी पीएम स्वनिधि योजना, भुखमरी के कगार पर स्ट्रीट वेंडर
वहीं, जेआरएचएम के अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला ने सभी सिविल सर्जनों से कहा है कि अभियान में पूरी तरह से फिट पाए जाए जाने वाले स्वास्थ्यकर्मी की सूची बनाकर मुख्यालय को दी जाए. जिसके बाद वैसे स्वस्थ्य स्वास्थ्यकर्मी को विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा.