झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2022: दूसरे चरण के चुनाव में 29347 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा, महिलाओं की भागीदारी अधिक

झारखंड में पंचायत चुनाव चार चरणों में हो रहे हैं. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन (nomination for panchayat election) दाखिल हो चुका है. पहले चरण में 39513 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है. वहीं 19 मई को होनेवाले दूसरे चरण के मतदान में कुल 29347 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.

panchayat election in jharkahnd
panchayat election in jharkahnd

By

Published : Apr 28, 2022, 3:28 PM IST

रांची:झारखंड में चार चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में नामांकन पत्र (nomination for panchayat election) दाखिल हो रहे हैं. दूसरे चरण में 19 मई को होने वाले मतदान में कुल 29347 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन की अंतिम तारीख 27 अप्रैल को थी. अब तक हुए नामांकन में पुरुषों के मुकाबले महिला प्रत्याशियों की संख्या काफी अधिक है. अंतिम दिन तक जमा नोमिनेशन फार्म में महिलाओं की सर्वाधिक भागीदारी देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2022ः सीट आरक्षित होने से डूब गई थी निवर्तमान सदस्य की सपनों की नैया, शादी कर प्रेमिका बनी खेवैया

महिलाओं की भागीदारी अधिक: दूसरे चरण के चुनाव में दाखिल 29347 नामांकन पत्रों में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 11787 महिला अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. वहीं अन्य पदों के लिए 6813 नोमिनेशन हुए हैं. इसी तरह मुखिया पद के लिए 3351 महिला अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है. अन्य 2614 लोगों ने नामांकन किया है. पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए 2270 महिलाओं ने नामांकन किया है. जबकि अन्य में भी 1754 नामांकन हुए हैं. जिला परिषद सदस्य की सीट के लिए 413 महिलाओं ने पर्चा भरा है. 345 अन्य की श्रेणी में नामांकन किया है. इस तरह से कुल दाखिल नामांकन पत्र 29347 में महिला अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की संख्या 17821 है.

पहले चरण के चुनाव में 39513 हुए हैं नामांकन:पहले चरण के चुनाव में 39513 नामांकन हुए हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला परिषद सदस्य तक के सभी पदों में महिला प्रत्याशी की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर कुल 15719 महिला प्रत्याशी खड़ी हुई है. वहीं अन्य की संख्या 9674 है. मुखिया के पद पर 4343 महिलाओं ने पर्चा भरा है, जबकि अन्य के द्वारा 3512 नामांकन हुए हैं. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 2918 महिलाओं ने नामांकन किया है, जबकि अन्य के द्वारा 2315 नामांकन दाखिल किए हैं. जिला परिषद सदस्य में भी महिलाओं की भागीदारी ज्यादा दिख रही है. 558 महिलाओं ने इसके लिए नामांकन किया है, वहीं अन्य के द्वारा 474 नामांकन पर्चा भरे गए हैं.

दूसरे चरण में 19 मई को होगा मतदान:दूसरे चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान होना है. इस फेज में कुल 12648 पदों पर चुनाव होंगे. नामांकन खत्म होने के बाद अब नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हो रही है. वहीं नामांकन वापसी की तारीख 02 मई निर्धारित की गई है. राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) के द्वारा 04 मई को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details