झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अधिसूचना जारी: 29 जुलाई से 05 अगस्त तक चलेगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र - मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग

झारखंड मानसून सत्र 29 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगा इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस दौरान 6 कार्य दिवस होंगे.

Monsoon session of Jharkhand Legislative Assembly
Monsoon session of Jharkhand Legislative Assembly

By

Published : Jul 15, 2022, 10:01 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगा. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर राज्यपाल के आदेश के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर ने कहा इस मानसून सत्र के दौरान 6 कार्य दिवस होंगे जिसमें 1 अगस्त से लेकर 5 अगस्त तक प्रश्नकाल होगा वहीं इस दौरान अनुपूरक भी सदन में लाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:झारखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम को मंजूरी, जानिए कट ऑफ डेट


29 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र के दौरान 6 कार्य दिवस होंगे. सदन की कार्यवाही दिन के 11 बजे से शुरू होगी. 30 एवं 31 जुलाई को शनिवार-रविवार होने के कारण नहीं होगी. वहीं एक अगस्त को वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम अनुपूरक सदन के पटल पर रखा जाएगा. 2 अगस्त को इस पर वाद विवाद चर्चा के बाद इसे पारित कराया जाएगा. 3 अगस्त और 5 अगस्त को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य अगर हो तो वह होंगे. 5 अगस्त को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य, गैर सरकारी संकल्प पटल पर रखा जाएगा.

विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर ने विधान सभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम 5 के अधीन सभी विधानसभा सदस्यों को निश्चित तिथि एवं समय को उपस्थित रहने को कहा है. एक अगस्त से 5 अगस्त तक अल्पसूचित-तारांकित प्रश्न लेने के लिए 27 जुलाई से 29 जुलाई तक सूचना देने को कहा गया है.


संवैधानिक प्रावधान के अनुसार एक सत्र से दूसरे सत्र की अधिकतम अवधि 06 महीने का होना चाहिए. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुआ था. इस तरह मानसून सत्र 25 सितंबर से पहले होना चाहिए. 2021 में 03 से 09 सितंबर तक मानसून सत्र चला था. वहीं 2020 में कोरोना के कारण 18 से 22 सितंबर तक मानसून सत्र आयोजित हुए थे, जबकि 2019 में 22 से 26 जुलाई तक आयोजित हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details