रांची: शादीशुदा महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी संदीप प्रसाद को एजेसी 3 के जज एसके पांडेय की अदालत ने दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर अतिरिक्त 6 महीने की सजा काटनी होगी. मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से 7 गवाहों की गवाही कराई गई, जबकि बचाव पक्ष की तरफ से एक भी गवाही नहीं हुई.
2017 का मामला
दरअसल, यह मामला साल 2017 का है. पीड़ित महिला ने अपने पति के दोस्त संदीप प्रसाद के खिलाफ धोखे से दुष्कर्म करने का मामला सुखदेव नगर थाना में दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि घटना के एक माह पूर्व ही उनके पति रंजीत प्रसाद गुप्ता ने झगड़ा कर घर से निकाल दिया था.