झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घर से फरार नाबालिग लड़की को पनाह देने के नाम पर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - रांची में अपराध की खबरें

molestation in ranchi,  molestation with minor girl in ranchi,  नाबालिग लड़की से रांची में हैवानियत
आरोपी मुस्तफा

By

Published : Jun 4, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 4:07 PM IST

15:10 June 04

घर से फरार नाबालिग को पनाह देने के नाम पर बंधक बनाकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

देखें पूरी खबर

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर 3 दिनों तक लगातार दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को धर दबोचा है.

क्या है पूरा मामला

बरियातू थाना प्रभारी सपन मेहता ने बताया कि 31 मई को 14 वर्षीय नाबालिग अपने मां से झगड़ा कर घर से फरार हो गई थी. फरार होने के बाद वह घर से कुछ ही दूर पर स्थित अर्ध निर्मित अपार्टमेंट में जाकर छिप गई. उसी दौरान अपार्टमेंट में काम कर रहे मार्बल ठेकेदार मुस्तफा की नजर नाबालिग छात्रा पर पड़ी. पूछताछ करने पर नाबालिग ने मुस्तफा से यह बात छिपा ली कि वह रांची की रहने वाली है. नाबालिग ने मुस्तफा को बताया कि वह रांची से बाहर की रहने वाली है और भागकर यहां आई है और अपने घर नहीं जाना चाहती. जिसके बाद नाबालिग को मुस्तफा ने अपने साथ घर चलने को कहा. मुस्तफा की बातों पर विश्वास कर नाबालिग छात्रा उसके अरगोड़ा स्थित घर चली गई.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: रघुवर दास और सरयू राय समर्थकों के बीच मारपीट, सिदगोड़ा थाना में मामला दर्ज

दूसरी रात से शुरू किया दुष्कर्म

31 मई की रात मुस्तफा ने सुरक्षा का भरोसा दिला नाबालिग लड़की को अपने घर में ठिकाना दे दिया, लेकिन उसकी हैवानियत दूसरे दिन ही सामने आ गई. एक जून की रात मुस्तफा ने नाबालिग के साथ जबरदस्ती की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. नाबालिग के विरोध के बावजूद मुस्तफा लगातार तीन दिन तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इसी बीच 3 जून की सुबह 4 बजे मुस्तफा एक बार फिर छात्रा को अपने हवस का शिकार बनाने लगा. इस दौरान चिल्लाने पर मुस्तफा की पत्नी और बच्चे जग गए.

बरियातू थाना प्रभारी सपन महता को पूरे मामले की जानकारी दी

अपने पति की करतूत देखकर मुस्तफा की पत्नी भी जोर जोर से चिल्लाने लगी. इसी बीच मौका पाकर नाबालिग मुस्तफा के घर से फरार हो गई. मुस्तफा के घर से भागने के बाद नाबालिग छात्रा ने अपने ही स्कूल के एक दोस्त को फोन कर मदद मांगी. जिसके बाद नाबालिग के दोस्त ने बरियातू थाना प्रभारी सपन महता को पूरे मामले की जानकारी दी. पीड़ित की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे अपने साथ थाने ले आई.

ये भी पढ़ें-NIA जांच में खुलासा, आरके कंस्ट्रक्शन ने नक्सलियों को दिए हैं करोड़ों की लेवी, कर्मचारी भी शामिल

आरोपी गिरफ्तार

जैसे ही नाबालिग छात्रा बरियातू थाना पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी, आनन-फानन में बरियातू थाना प्रभारी सपन महता और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए घर से भागने की फिराक में लगे मुस्तफा को धर दबोचा. पुलिस के पूछताछ के दौरान मुस्तफा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. वहीं, नाबालिग छात्रा के मेडिकल जांच में भी रेप की पुष्टि हो गई है. छात्रा का कोर्ट में 164 का बयान भी दर्ज करवा दिया गया है.

मां ने दोस्त को कथित प्रेमी बोल दर्ज करवाया था एफआईआर

इधर, नाबालिग छात्रा की मां ने उसके ही स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र पर नाबालिग को भगा ले जाने के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. बरियातू थाना की टीम ने नाबालिग के दोस्त को थाने में बुलाकर पूछताछ भी की थी, लेकिन उस दौरान ही पता चल गया कि वह निर्दोष है. नाबालिग के दोस्त को बरियातू थाना प्रभारी ने हिदायत दी थी कि अगर उसके बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो वह तुरंत पुलिस को सूचना दे. नाबालिग ने अपने इसी दोस्त को मुस्तफा के घर से फरार होने के बाद फोन किया था. जिसके बाद नाबालिग के के दोस्त ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और नाबालिग को सुरक्षित मुस्तफा के चुंगल से निकाला गया.

ये भी पढ़ें-मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, 18 वर्षीय पुत्र लापता, पिता की चीत्कार से दहला इलाका

मां-बाप से नाराजगी पड़ी महंगी

पीड़ित नाबालिग रांची के एक नामी स्कूल की नौवीं क्लास की छात्रा है. मां-बाप से अक्सर विवाद होने की वजह से वह डिप्रेशन में रह रही थी. 31 मई को मां-बाप से झगड़ा ज्यादा होने की वजह से वह घर से फरार हो गई, लेकिन इसी बीच वह मुस्तफा के चुंगल में फंस गई. 

Last Updated : Jun 4, 2020, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details