रांची: लापुंग थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय नाबालिग छठी कक्षा की छात्रा के साथ 22 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़ित बेहोश हो गई. दूसरे दिन होश आने पर घर पहुंची और मामले की जानकारी परिजनों को दी.
शाम में किया अगवा
थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने बताया कि नाबालिग बकरी चराने गांव के जंगल की ओर गई थी. जब शाम में घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. दूसरे दिन 11 बजे होश आने पर बच्ची घर पहुंची और बताया कि गांव के ही बिरसा लोहरा ने उसे डरा धमका कर खलियान में ले गया और कई बार रात में दुष्कर्म करता रहा. जिससे वह बेहोश हो गई.