रांची: राजधानी के महिला थाने में शादी का झांसा देकर दो सालों से यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. मामले में युवती ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी का नाम सतीश कुमार है.
महिला थाने में शिकायत
पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि वह मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है. वह सतीश के साथ बूटी मोड़ में ही लिव इन में रहती थी. इस बीच सतीश ने दूसरी जगह शादी तय कर, पीड़ित को छोड़ने की बात कही. यह बात मालूम होने पर पीड़ित महिला थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें-CM से मिले झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि, पुस्तक की भेंट
पीड़ित ने साथ की कई तस्वीरें भी रखी हैं
पीड़ित लड़की ने साक्ष्य के तौर पर पुलिस के साथ के कई तस्वीरें भी दिखाई हैं. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी मूल रूप से बोकारो का रहने वाला है, वह रांची के बूटी मोड़ में रहता है.
एनजीओ में काम करने के दौरान हुई थी दोस्ती
युवती के अनुसार, वह और आरोपी रांची के एक एनजीओ में साथ काम करते थे. वहां काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई. करीब दो वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग है. सतीश के साथ युवती लिव इन में रहने लगी थी. लेकिन अब सतीश दूसरी लड़की से शादी कर रहा है. सतीश ने दूसरी लड़की से शादी के लिए तीन लाख रुपए तिलक के रूप में भी ले लिया है.
ये भी पढ़ें-यादगार होगा रजरप्पा महोत्सव, हिमेश रेशमिया के सुरों से सजेगी महफिल
दूसरी लड़की को पता चला मामला
वहीं, जिस लड़की से सतीश की शादी तय हुई है, उसे भी सतीश की पुरानी प्रेम कहानी मालूम हो गई है. इसके बाद वह अलग से महिला थाने में मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.