झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कलंकित हुआ रिश्ता, भाई ने बहन को किया गर्भवती, चढ़ा पुलिस के हत्थे - रांची बेड़ो थाना की खबरें

मांडर थाना क्षेत्र में भाई-बहन का पवित्र रिश्ते को एक भाई ने कलंकित कर दिया है. बता दें कि एक चचेरे भाई ने अपनी बहन को डरा धमका कर उसके साथ तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा. जब पीड़ित गर्भवती हुई तो मामला सामने आया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

molestation with girl in ranchi bero, molestation in ranchi bero, news of ranchi mandar police station, accused of rape arrested in ranchi bero, रांची बेड़ो में लड़की से छेड़खानी, रांची बेड़ो थाना की खबरें, रांची बेड़ो में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 11, 2020, 8:50 PM IST

रांची, बेड़ो: रांची से महज 25 किलो मीटर दूर स्थित मांडर थाना क्षेत्र में भाई-बहन का पवित्र रिश्ता तार-तार हो गया. चचेरी बहन को डरा धमकाकर 3 बर्षों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.

गर्भवती होने पर मामला आया सामने

23 वर्षीय युवक पर अपनी चचेरी बहन के साथ लगातार 3 बर्षों तक दुष्कर्म करने का आरोप है. जान से मारने की धमकी देकर चचेरा भाई बहन का यौन शोषण करता रहा. पीड़ित गर्भवती हुई तो परिजनों को इस बारे में पता चला.

आरोपी गिरफ्तार

वहीं, थाने में कांड संख्या 56/2020, भादवी 376(3) और 4/6 पोक्सो एक्ट के तहद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-कलंकित हुआ रिश्ता, दुष्कर्म का आरोपी नाना गिरफ्तार

खूंटी में भी रिश्ता हुआ कलंकित

बता दें कि ऐसा ही एक मामला खूंटी जिला से बुधवार को भी आया था. जहां कर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव के 60 वर्षीय रिश्ते में नाना लगने वाले शख्स ने 19 वर्षीय नातिन के साथ कई महीनों तक दुष्कर्म करता रहा. युवती के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दिया करता था. पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब युवती छह माह की गर्भवती हो गई. परिवारवाले युवती की स्थिति देख हैरान रह गए थे. तत्काल उसे चेकअप के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गर्भवती होने की बात बताई. पूछताछ में युवती ने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया कि रिश्ते में नाना ही उसे डरा धमका कर उसके साथ गलत करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details