रांची: मोहम्मद अनवर आलम नामके शख्स रिम्स में गार्ड की नौकरी करते हैं. वो मोहम्मद रफी के बड़े फैन हैं. रफी की आवाज में गाना भी गाते हैं और इस विपदा की घड़ी में इन्होंने कोरोना पर मोहम्मद रफी के गाए गानों के बोल पर एक गाना बनाया है और इस गाने को आलम साहब ने ईटीवी भारत के साथ साझा किया है. इस गाने के जरिए मोहम्मद आलम ने लोगों को जागरूक करने की एक छोटी सी कोशिश की है.
रिम्स ऑडिटोरियम में करते हैं रियाज
प्रबंधन ने भी इनकी भावना और प्रतिभा को देखते हुए रिम्स ऑडिटोरियम में इन्हें तैनात किया है. रिम्स का यह ऑडिटोरियम अधिकतर समय में खाली ही रहता है और मोहम्मद आलम के लिए यह जगह गानों के रियाज को लेकर सबसे बेहतरीन है और यहीं रहकर आलम गानों की प्रैक्टिस करते हैं और अच्छा गाते भी हैं. कई बार सार्वजनिक मंच पर इन्हें सम्मानित किया गया है क्योंकि यह बिल्कुल ही रफी की आवाज में गाना गाते हैं.
गानों के जरिए जागरूकता संदेश