रांचीः कोरोना के बढ़ते संकट से बचाने के लिए पूरा देश लॉकडाउन किया गया है साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील किया है कि लोग अपने घरों में रहकर कोरोना के संक्रमण को कम करें.
लॉकडाउन के दौरान मोदी आहार बना गरीबों के लिए वरदान, गरीबों के बीच किया जा रहा है भोजन वितरण - Modi's diet became a boon
रांची में लॉकडाउन के दौरान मोदी आहार गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है. शहर के कई ग्रामीण इलाकों में मोदी आहार भोजन का वितरण किया गया. जिससे भूख से बिलखते लोगों के लिए राहत साबित हो रहा.
वहीं दूसरी ओर इस लॉकडाउन के दौरान गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को अपना जीवन यापन निर्वाहन करने में कई परेशानियां भी उत्पन्न हो रही है, खासकर गरीब लोगों को भोजन की समस्या अत्यधिक हो रही है. गरीबों की इसी समस्या को कम करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मोदी आहार का वितरण किया जा रहा है, ताकि जो लोग रोज कमाने रोज खाने वाले हैं. वह घरों में बैठकर भोजन कर लॉकडाउन का पालन कर सकें.
ये भी पढ़ें-लेक व्यू में काम करनेवाले RIMS के डॉक्टर छुपा रहे अपनी पहचान, बढ़ सकती है रिम्स प्रबंधन की परेशानी
इसी के मद्देनजर भाजपा नेता ललित ओझा की ओर से राजधानी के करमटोली इलाके में रह रहे दिहारी मजदूरों के बीच मोदी आहार के माध्यम से सूखा अनाज का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद भाजपा नेता ललित ओझा ने बताया कि कोरोना के संकट को देखते हुए जनता की मदद करने के लिए पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम मोदी आहार की शुरुआत की गयी है. इस कार्यक्रम के माध्यम से वैसे लोगों के बीच भोजन वितरण किया जाता है जो लोग किसी कारणवश राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. वैसे लोगों को चिन्हित कर भाजपा के कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर भोजन वितरण किया जा रहा है ताकि रोज कमाने रोज खाने वाले लोग भी घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन कर सकें.
मौके पर मौजूद भाजपा नेता संजय जयसवाल बताते हैं कि मोदी आहार के माध्यम से राजधानी में हजारों लोगों को भोजन दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे लॉकडॉउन के दौरान भारतीय जनता पार्टी अपने कर्तव्य को निभाते हुए गरीबों के बीच भोजन वितरण करती रहेगी ताकि राज्य की जनता भूखे न सो सके.