झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः भाजपा ने थानों में बांटी मोदी सुरक्षा किट, पुलिसकर्मियों को दिया मदद का आश्वासन

कोरोना महामारी से बचाव के लिए भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति ने पिठोरिया थाने में नमो सुरक्षा किट का वितरण किया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी 24 घंटे सड़कों पर उतरकर आम जनता की सेवा कर रहे है. ऐसे में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है.

Modi security kit distributed in police station
थाने में बांटे गए मोदी सुरक्षा कीट

By

Published : May 14, 2020, 12:28 PM IST

रांचीः झारखंड सहित पूरे देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय बना हुआ है. इस महामारी से बचाव के लिए रांची के सांसद संजय सेठ के सौजन्य से रांची लोकसभा क्षेत्र में नमो सुरक्षा की बात की जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिनाथ साहू ने पिठोरिया थाना में नमो सुरक्षा किट का वितरण किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोडरमा में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 6 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सूरत से लौट थे

उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इस किट में सेनिटाइजर और साबुन है साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी 24 घंटे सड़कों पर उतरकर आम जनता की सेवा कर रहे है. ऐसे में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी बनती है. इसी उद्देश्य के साथ थानों में सुरक्षा किट दिया गया. कहा कि इस वैश्विक महामारी के लड़ाई में क्या आम और क्या खास सभी लोग एकजुट होकर जंग लड़ रहे हैं वैसे में आशा ही नहीं उम्मीद है कि कोरोना महामारी का प्रकोप जल्द ही झारखंड से समाप्त हो जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details