रांची: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है. एक तरफ जहां सरकार के स्तर पर इस पर्व को मनाने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न संस्थानों ने भी इस पर्व को मनाने को लेकर तैयारी की है. इसी कड़ी में राजधानी रांची में महिला सुरक्षा विषय को लेकर एक संस्था की ओर से फोटोशूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की आयोजक प्रिया वर्मन ने बताया कि इस फोटोशूट के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के परिधानों में मॉडल्स ने महिला सुरक्षा की मांग उठाई. इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने देश की शान तिरंगा हाथों में लेकर रैम्प पर वॉक किया. वहीं एक नन्हीं बच्ची भारत माता के स्वरूप में सजकर आई थी.