झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस की तैयारी: पारंपरिक परिधानों में दिखीं मॉडल, महिला सुरक्षा की मांग को लेकर उठाई आवाज - रांची में गणतंत्र दिवस की खबर

रांची में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है. इस साल 26 जनवरी के मौके पर एक संस्था की ओर से महिला सुरक्षा विषय को लेकर आयोजित कार्यक्रम में रांची में देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक परिधानों में मॉडल्स ने फोटो शूट किया. इस दौरान भी गर्ल्स सेफ्टी को प्राथमिकता देने की मांग उठी.

models photoshoot for republic day in ranchi
मॉडल्स फोटो शूट

By

Published : Jan 23, 2021, 5:20 PM IST

रांची: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है. एक तरफ जहां सरकार के स्तर पर इस पर्व को मनाने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न संस्थानों ने भी इस पर्व को मनाने को लेकर तैयारी की है. इसी कड़ी में राजधानी रांची में महिला सुरक्षा विषय को लेकर एक संस्था की ओर से फोटोशूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम की आयोजक प्रिया वर्मन ने बताया कि इस फोटोशूट के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के परिधानों में मॉडल्स ने महिला सुरक्षा की मांग उठाई. इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने देश की शान तिरंगा हाथों में लेकर रैम्प पर वॉक किया. वहीं एक नन्हीं बच्ची भारत माता के स्वरूप में सजकर आई थी.

ये भी पढ़े-चार किसान नेताओं को मारने की साजिश! हथियार के साथ सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध

महिलाओं पर हो रहे लगातार अत्याचार और विभिन्न घटनाओं से महिला वर्ग भी काफी आक्रोशित है. इस गणतंत्र दिवस के मौके पर वे चाहती हैं कि केंद्र सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर एक विशेष कानून का प्रावधान हो ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाया जा सके. इस कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि महिला सुरक्षा की थीम पर ही इस फोटोशूट सेशन का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details