दुमका: झारखंड में मॉब लिंचिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार की देर रात जरमुंडी थाना के चिहुंटिया गांव में एक चोर भीड़ का शिकार हो गया. उपराजधानी में सेंधमारी कर रहे एक चोर को गांव ने रंगेहाथ पकड़ा और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
एसपी वाई एस रमेश ने दी जानकारी
दुमका एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि बीती रात जरमुंडी थाना के चिहुंटिया गांव में चार अपराधी आनंद लाल मरांडी नाम के एक ग्रामीण के घर मे सेंघमारी कर घुसने का प्रयास कर रहे थे. उसी वक्त ग्रामीण जग गए और उन चोरों का पीछा किया. इस क्रम भोला हाजरा नाम का अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़ गया और लोगों ने उसकी पीट-पीटकर कर उसकी हत्या कर दी.