रांची: मनरेगा के संविदा कर्मियों की मांग पूरी कर दी गई है. पिछले दिनों हड़ताल पर जाने के बाद मनरेगा कर्मियों की विभागीय मंत्री के साथ बैठक हुई थी. कई बिंदुओं पर मिले आश्वासन के बाद मनरेगा कर्मियों ने हड़ताल खत्म किया था. इसमें मुख्य मसला था सामाजिक सुरक्षा और ईपीएफ का है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना सह वित्त विभाग की सहमति प्राप्त करने की शर्त पर कार्मिक विभाग की सहमति संसुचित करने के आलोक में इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. विषयधीन प्रस्ताव भारत सरकार के दिशा-निर्देश और संविदा पर कार्यरत मनरेगा कर्मियों के द्वारा उठाए जा रहे मांग के आलोक में गठित किया गया है. नई पेंशन योजना/Employee Provident Fund और संविदा के आधार पर नियुक्ति योजना-सह-वित्त विभाग के क्षेत्रातंर्गत है.