रांचीः सेवा स्थायीकरण और नियमित वेतनमान की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में मनरेगाकर्मी शुक्रवार को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव किया. आंदोलित मनरेगाकर्मियों का आरोप है कि चुनाव से पहले सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन और महागठबंधन के दलों ने यह वादा किया था कि सरकार बनने पर उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा, पर सत्ता में आने के बाद सरकार अपने वादे से दूर हो गई है. इसीलिए हजारों की संख्या में मनरेगाकर्मी अपने विभागीय मंत्री को उनका वादा याद दिलाने आए हैं.
इसे भी पढ़ें- मनरेगाकर्मी 22 अक्टूबर को करेंगे ग्रामीण विकास मंत्री के आवास का घेराव, मांगों को लेकर हैं खफा
झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जॉन पीटर बागे ने कहा कि मनरेगाकर्मी वर्षों से लगातार राज्य के विकास और बेरोजगारों को रोजगार देने में अपनी भूमिका निभाता रहा है. लेकिन अब तक की सभी सरकारों ने मनरेगाकर्मियों को सिर्फ ठगने का ही काम किया है, इसलिए अब मनरेगा कर्मी आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं.