झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मनरेगा आयुक्त ने प्रोग्राम मैनेजर को क्या दिए निर्देश, पढ़ें ये रिपोर्ट - review meeting of mnrega commissioner

मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में मनरेगा योजना से संबंधित समीक्षा बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई. इसमें मनरेगा आयुक्त ने आदेश दिया कि मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत काम शुरू कर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराएं.

mnrega-commissioner-review-meeting-in-ranchi
मनरेगा आयुक्त ने प्रोग्राम मैनेजर को क्या दिए निर्देश

By

Published : May 22, 2021, 11:31 AM IST

रांची:झारखंड के मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में परियोजना पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को कई निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने राज्य में मनरेगा के तहत कार्य दिवस सृजन करने, दीदी नर्सरी शुरू करने सहित कई निर्देश प्रोग्राम मैनेजर को दिए.

ये भी पढ़ें-पत्थर दिल औलाद...बेटियां बिलखकर कहती रहीं-मां को कोरोना नहीं है, शव के लिए बेटे ने दरवाजा तक नहीं खोला

मनरेगा आयुक्त ने दिए ये निर्देश

  • पौधे की आपूर्ति को लेकर गांव में दीदी नर्सरी बनवाएं
  • प्रत्येक पंचायत में रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग के तहत 10 योजना संचालित करने का निर्देश
  • मनरेगा श्रमिकों के रिजेक्टेड खाता सुधारें और किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए कराएं जिओ टैगिंग
  • योजना संचालित कर मानव दिवस का करें सृजन
  • बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मिले लक्ष्य को समय पर पूरा करें

रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता

मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में मनरेगा योजना से संबंधित समीक्षा बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई. इसमें मनरेगा आयुक्त ने कहा कि मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत काम शुरू कर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराएं. राज्य के और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देना सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसके मद्देनजर मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन ने वर्चुअल माध्यम से सभी परियोजना पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक को विस्तृत दिशा निर्देश दिया.

रोजगार सृजन पर रखें फोकस

मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि मनरेगा के तहत गांव में अधिक से अधिक योजनाएं संचालित कर रोजगार का सृजन करें ताकि गांव में ही श्रमिकों को रोजगार मुहैया हो सके. उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजनाएं संचालित करने में जो भी अधिकारी या कर्मी लापरवाही बरतेंगे ऐसे अधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्यों नाराज हुए मनरेगा आयुक्त

मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन ने मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा की. उन्होंने लक्ष्य के अनरूप कार्य नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने ससमय योजनाओं को पूर्ण करने को लेकर सभी परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया. कुछ जिलों की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी 24 मई तक कार्यों को पूरा कर लक्ष्य प्राप्ति करने का निर्देश दिया. मनरेगा आयुक्त की ओर से बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधे की आपूर्ति को लेकर गांव में ही दीदी नर्सरी खोलने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. मनरेगा आयुक्त ने सभी परियोजना पदाधिकारियों को प्रत्येक पंचायत में रेनवाटर हार्वेस्टिंग के तहत दस-दस योजनाएं संचालित करने का निर्देश दिया.इस दौरान उन्होंने जितने भी अपूर्ण योजनाएं हैं उसे प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाने को लेकर निर्देशित किया.

लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना लक्ष्य

मनरेगा आयुक्त ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास करना उनका मुख्य उद्देश्य है. मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जिले और प्रखंड स्तर पर सभी अधिकारियों को निरन्तर विकास के कार्यों के लिए प्रयासरत रहने की आवश्यकता है, ताकि इन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details