झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आजसू से निलंबित विधायक विकास सिंह मुंडा ने थामा JMM का दामन, NDA पर लगाए गंभीर आरोप - JMM

आजसू से निलंबित विधायक विकास सिंह मुंडा ने जेएमएम ज्वॉइन कर ली है. जेएमएम में शामिल होने के बाद विकास सिंह मुंडा ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान सरकार आदिवासियों को लेकर काम नहीं कर रही है, इसको देखते हुए उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ा है.

विधायक विकास सिंह मुंडा ने थामा JMM का हाथ

By

Published : Oct 17, 2019, 4:59 PM IST

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर आजसू से निलंबित विधायक विकास सिंह मुंडा ने गुरुवार को जेएमएम का दामन थाम लिया. जेएमएम नेता मनोज पांडे और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के सामने विधायक विकास सिंह मुंडा झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जेएमएम में शामिल होने के बाद विकास सिंह मुंडा ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान सरकार आदिवासियों को लेकर काम नहीं कर रही है, इसको देखते हुए उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ा है. उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य का गठन जिस उद्देश्य हुआ था उसको लेकर एनडीए गंभीर नहीं दिख रही थी. साथ ही विधायक विकास सिंह मुंडा ने बताया कि आजसू में रहते हुए भी उन्होंने कई बार आदिवासियों और राज्य के विकास के लिए पार्टी लाइन से हटकर बात की, लेकिन एनडीए सिर्फ अपने विकास का सोचती है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: तेलंगाना के डॉ रंगैय्या ने बनाई VJAP पार्टी, 81 सीटों पर रखी दावेदारी

आगामी 19 अक्टूबर को राजधानी के हरमू मैदान में जेएमएम द्वारा आयोजित बदलाव रैली में विधायक विकास सिंह मुंडा और उनके साथ हजारों कार्यकर्ता झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने की औपचारिक घोषणा भी करेंगे. वहीं, विकास सिंह मुंडा के पार्टी ज्वॉइन करने पर जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और जेएमएम नेता मनोज पांडे ने गले लगाकर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details