रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर आजसू से निलंबित विधायक विकास सिंह मुंडा ने गुरुवार को जेएमएम का दामन थाम लिया. जेएमएम नेता मनोज पांडे और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के सामने विधायक विकास सिंह मुंडा झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए.
जेएमएम में शामिल होने के बाद विकास सिंह मुंडा ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान सरकार आदिवासियों को लेकर काम नहीं कर रही है, इसको देखते हुए उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ा है. उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य का गठन जिस उद्देश्य हुआ था उसको लेकर एनडीए गंभीर नहीं दिख रही थी. साथ ही विधायक विकास सिंह मुंडा ने बताया कि आजसू में रहते हुए भी उन्होंने कई बार आदिवासियों और राज्य के विकास के लिए पार्टी लाइन से हटकर बात की, लेकिन एनडीए सिर्फ अपने विकास का सोचती है.