झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ऑनलाइन शिक्षा को लेकर सिल्ली में प्रबंधन समिति की बैठक, विधायक सुदेश महतो ने सुझाए उपाय - रांची सिल्ली में प्रबंधन समिति की बैठक

सिल्ली विधानसभा इलाके के बंता उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में सिल्ली विधायक सुदेश महतो भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पाठ्यक्रम पूरा करने पर जोर दिया.

सिल्ली में ऑनलाइन पढ़ाई, online education in silli
बैठक में शामिल सुदेश महतो

By

Published : Jun 5, 2020, 2:52 AM IST

रांची: सिल्ली विधानसभा इलाके के बंता उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने कहा कि सरकारी विद्यालय के बच्चों की शिक्षा कैसे बेहतर हो और ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूरा करें इस पर जोर दें.

देखें पूरी खबर

तकनीकी अभाव के कारण ऑनलाइन शिक्षा में परेशानी

बता दें कि कई विद्यार्थी तकनीकी अभाव के कारण ऑनलाइन शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं. उनके लिए भी अलग से शिक्षकों को व्यवस्था करने की जिम्मेवारी दी गई. इसके साथ ही ऑनलाइन शिक्षण के बाद ऑनलाइन परीक्षा भी आयोजित की जा सके इसकी भी तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-अंडमान से 180 प्रवासी मजदूर फ्लाइट से लाए गए झारखंड, मजदूरों ने कहा- धन्यवाद

बेहतर शिक्षण की व्यवस्था की जाएगी

वहीं, ग्रामीण इलाके के बच्चों को ध्यान में रख कर पाठ्यक्रम पूरा करने का दायित्व विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ शिक्षक और पारा शिक्षकों को भी पूरी तत्परता से विद्यार्थियों के बेहतर शिक्षण की व्यवस्था की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details