रांची: सत्तारूढ़ जेएमएम की विधायक सीता सोरेन अपनी ही सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं चूकतीं. सोमवार को उन्होंने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा. उन्होंने इस बार महंगाई को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि सरकार को जनता की मदद करनी चाहिए.
सीता सोरेन ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि मा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी आलू प्याज के बढ़े दामों से जनता को सरकार की ओर से राहत पहुंचाई जाए. 10 रुपये केजी वाला आलू 50 और 15 रुपये केजी वाला प्याज 70 रुपये में मिल रहा है. कोरोनाकाल ऊपर से महंगाई की मार कृपया मूल्य कम होने तक प्रशासन के द्वारा सर्वसुलभ दर पर आलू प्याज आम जनता को मुहैया कराई जाए.