नई दिल्लीः मांडर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं(MLA Shilpi Neha Tirkey delhi visit). इस दौरान वो लगातार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरीय नेताओं से मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त कर रही हैं.
मंगलवार की सुबह उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की( MLA Shilpi Neha Tirkey met Rahul Gandhi). इस दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं झारखंड सरकार समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की भी साथ मौजूद रहे. नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की की राहुल गांधी से दिल्ली में यह पहली मुलाकात थी. इस दौरान झारखंड की कला, संस्कृति, भाषा के साथ-साथ सामाजिक व राजनीतिक सभी पहलुओं पर विशेष चर्चा हुई.
मुलाकात के बाद विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राहुल गांधी नेता ही नहीं हमारे देश की उम्मीद हैं. वो भारत को जोड़ने की बात करते हैं. वो सद्भाव की बात करते हैं. आगामी 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा करने का संकल्प उन्होंने लिया है. यह यात्रा लगभग 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए करीबन 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इतना बड़ा संकल्प लेकर उन्होंने हम सबको प्रेरित किया है.
विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात काफी सुखद रही. उन्होंने झारखंड के विषयों के बारे में विस्तार से जाना. विधायक ने कहा कि हम सब मिलकर अपने नेता को ताकत देंगे और मिलकर देश संवारेंगे. मांडर विधानसभा उपचुनाव जीत पर राहुल गांधी ने विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि जून में हुए मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को हराया था.