रांची: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड में विदेश से आकर घूमने वाले लोगों को अति सुरक्षित जगह पर रखने की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने कहा कि ऐसे विदेशी जो यहां घूमने के लिए आए हो चाहे वह कोरोना से संक्रमित हो या नहीं उन्हें डिटेंशन सेंटर की तरह अति सुरक्षित जगह पर रखना चाहिए.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान उन्होंने उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मार्च महीने में लगभग 600 लोग जमशेदपुर में विदेशों से आए हैं, जिनमें खाड़ी देश, यूरोप और अमेरिका से आने वाले शामिल हैं.
अलग-अलग इलाकों के लिए सेलेक्टिव इंतजाम
सरयू राय ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर झारखंड के अलग-अलग इलाकों के लिए सेलेक्टिव इंतजाम होने चाहिए. सभी जगह बंद की सघनता एक समान नहीं रखनी चाहिए. इसके साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से महामारी का सामना करना चाहिए. मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कोरोना सहायता पैकेज घोषित किया है उसमें झारखंड को कितना मिलेगा इसे क्लियर करना जरूरी है. इस बाबत सीएम ने बताया कि नोटिफिकेशन सोमवार को आया है. स्वास्थ्य, नागरिक सेवाओं और विभिन्न जरूरतों के उपयोग पर केंद्र की शर्तों के अनुरूप कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:तबलीगी जमात के 1000 विदेशी आए हैं भारत, कोरोना के खौफ से मस्जिद में ले रहे शरण
लोगों की सुविधा का रखा जाए ध्यान
राय ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं और जन सुविधाओं को उपलब्ध कराने पर बराबर ध्यान रहे और इसके लिए मुख्यालय और जिला प्रशासन को स्पष्ट दो समूहों में बांटकर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कम वेतन पाने वाले, ठेका पर सरकार या गैर सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले का वेतन और अवकाश प्राप्त वृद्ध, विधवा पेंशन धारियों को बकाया वेतन का तुरंत भुगतान सरकार को करना चाहिए. इसके साथ ही राय ने पशुओं का चारा महंगा होने पर भी सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया है.