रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि सदन के अंदर जनता के कई मुद्दे उठेंगे. तमाम विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सदन के अंदर सत्ता पक्ष से सवाल पूछेंगे. इसके साथ ही झारखंड लैंड म्यूटेशन 2020, कोरोना महामारी से जुड़े स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था, बेरोजगारी, प्रवासी मजदूरों से जुड़े कई मुद्दे सदन के अंदर उठेंगे.
कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक समरी लाल क्षेत्र की जन कल्याणकारी योजनाओं और मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल करेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लालगंज सुगनु, जहां पर जाने के लिए रास्ता नहीं है. वहां के लोगों को रास्ता को लेकर काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. यह मुद्दा सदन में मुख्य रूप से उठाई जाएगी. इसके साथ ही जन वितरण प्रणाली में सिर्फ चावल के वितरण किए जाने पर भी सवाल करेंगे कि आखिर क्षेत्र की जनता को सिर्फ चावल क्यों दी जाती है, गेहूं क्यों नहीं. कांके विधानसभा क्षेत्र में सब्जी की सबसे ज्यादा खेती होती है, लेकिन अब तक कोल्ड स्टोरेज नहीं बनाया गया.