झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक की बेटी पहुंची पार्टी दफ्तर, कहा- प्रताड़ित करते हैं पिता - विधायक समरी लाल की बेटी ने लगाया आरोप

कांके विधायक समरी लाल पर उनकी बेटी ने गंभीर आरोप लगाया है. विधायक की बेटी ने कहा कि उनके पिता उनकी मां और उन्हें प्रताड़ित करते हैं.

MLA Samri Lal daughter accused him of harassment in ranchi
विधायक समरी लाल

By

Published : Sep 4, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 10:08 AM IST

रांची: झारखंड के कांके विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक समरी लाल पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया है. खुद को विधायक की पत्नी बता रही महिला ने बीजेपी विधायक पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि विधायक का किसी और महिला से संबंध होने के चलते उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है.

देखिए पूरी खबर

इसको लेकर महिला समरी लाल के खिलाफ शिकायत करने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंची. शुक्रवार की दोपहर में बीजेपी मुख्यालय के बाहर खड़ी महिला ने आरोप लगाया कि प्रताड़ित करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उनके साथ मारपीट भी करते हैं. इसको लेकर उन्होंने राजधानी के बरियातू थाना में कथित तौर पर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां उनकी शिकायत नहीं ली गई.

ये भी पढे़ं:रांचीः घर बैठे ही कीजिए स्टांप पेपर की खरीदारी, 5 सितंबर से लागू हो रही झारखंड में नई व्यवस्था

बीजेपी मुख्यालय के बाहर महिला ने कहा कि विधायक पूरे परिवार के साथ बुरा बर्ताव करते हैं और इसकी शिकायत को लेकर वह पार्टी मुख्यालय पहुंची हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बाबत पार्टी के नेता सकारात्मक कदम उठाएंगे. बता दें कि समरी लाल कांके इलाके से पहली बार विधायक चुने गए हैं. फिलहाल, बीजेपी के पदाधिकारी ने इसको लेकर टिप्पणी करने से इनकार किया है.

Last Updated : Sep 5, 2020, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details