रांची: कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन मामले में बिहार की बाराचट्टी विधायक समता देवी को बुधवार को जिला प्रशासन ने 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया है. एडीएम लॉ एंड आर्डर अखिलेश सिन्हा ने जानकारी मिलने पर मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस के पास बिहार विधायक से पूछताछ की, जिसके बाद कार्रवाई की गई.
रांची: बिहार के बाराचट्टी विधायक को प्रशासन ने किया क्वॉरेंटाइन - आरजेडी विधायक समता देवी रांची में क्वॉरेंटाइन
16:16 September 02
रांची जिला प्रशासन ने बिहार की बाराचट्टी की आरजेडी विधायक समता देवी को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया है. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने बताया कि बिना परमिशन लिए वह रांची पहुंची थी. इसकी सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल, झारखंड सरकार के गाइडलाइन के तहत दूसरे राज्य से आने वाले लोगों को परमिशन लेने की जरूरत है, लेकिन एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि विधायक समता देवी ने परमिशन नहीं लिया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढे़ं:पैंगोंग क्षेत्र में गतिरोध : भारत-चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बिहार से विधायक समता देवी बिना परमिशन के रांची पहुंची हैं, जिसके बाद वह स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे और वहां पर विधायक से पूछताछ की. इसमें उन्हें जानकारी मिली कि विधायक द्वारा झारखंड आने की अनुमति नहीं ली गई थी, जो कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन है. वहीं, विधायक द्वारा बताया गया कि वह किसी बीमार व्यक्ति से मुलाकात करने रांची पहुंची थी. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. उन्हें फिलहाल हटिया गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.
TAGGED:
आरजेडी विधायक समता देवी