रांची: कांके विधानसभा के विधायक समरीलाल ने राजकृत मध्य विद्यालय पिठोरिया में दसवीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल टॉप करने वालों को मार्कशीट दिया. इसके साथ में छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान विधायक ने विद्यालय का भी निरीक्षण किया.
इस मौके पर कांके विधानसभा के विधायक समरीलाल ने कहा कि राजकीय मध्य विद्यालय के बच्चे अच्छे परसेंटेज से दसवीं बोर्ड की परीक्षा में अपना परचम लहराकर स्कूल ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है. ऐसे जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की मदद के लिए मैं हमेशा तैयार हूं, जो बच्चे आगे की शिक्षा लेना चाहते हैं वैसें छात्र-छात्राओं को क्षेत्र के विधायक होने के नाते अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का काम करेंगे.