झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: सरकारी स्कूल में टॉप करने वाले बच्चों के बीच विधायक ने बांटी मार्कशीट, कहा- मदद के लिए हमेशा तैयार - राजकृत मध्य विद्यालय पिठोरिया में मार्कशीट का वितरण

कांके विधायक समरीलाल ने गुरुवार को राजकृत मध्य विद्यालय पिठोरिया में बच्चों के बीच मार्कशीट बांटा. इस दौरान उन्होंने बच्चों के आगे की पढ़ाई में मदद करने की बात भी कही.

MLA Samarilal distributed marksheet among students in ranchi
कांके विधायक समरीलाल

By

Published : Aug 6, 2020, 4:46 PM IST

रांची: कांके विधानसभा के विधायक समरीलाल ने राजकृत मध्य विद्यालय पिठोरिया में दसवीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल टॉप करने वालों को मार्कशीट दिया. इसके साथ में छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान विधायक ने विद्यालय का भी निरीक्षण किया.

देखिए पूरी खबर

इस मौके पर कांके विधानसभा के विधायक समरीलाल ने कहा कि राजकीय मध्य विद्यालय के बच्चे अच्छे परसेंटेज से दसवीं बोर्ड की परीक्षा में अपना परचम लहराकर स्कूल ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है. ऐसे जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की मदद के लिए मैं हमेशा तैयार हूं, जो बच्चे आगे की शिक्षा लेना चाहते हैं वैसें छात्र-छात्राओं को क्षेत्र के विधायक होने के नाते अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का काम करेंगे.

ये भी पढे़ं:कांग्रेस का अंतर्कलह खत्म करने पहुंचे उमंग सिंघार, कहा- चुनावी वादों पर हमारा फोकस

वहीं, विधायक ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पिठोरिया क्षेत्र एक बहुत बड़ा आबादी वाला क्षेत्र है और यहां के कई गांवों और सुदूरवर्ती इलाकों से गरीब बच्चे बोर्ड परीक्षा के बाद शिक्षा ग्रहण करने के लिए 20-25 किलोमीटर दूर जाते हैं. उन सभी को देखते हुए सरकार राज्यकृत मध्य विद्यालय पिठोरिया को +2 का दर्जा दें ताकि क्षेत्र के गरीब बच्चे को आगे की पढ़ाई करने में कोई भी बाधा उत्पन्न न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details